Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईपीएल कमेंट्री में सुरेश रैना करेंगे पदार्पण, रवि शास्त्री की वापसी - Sabguru News
होम Sports Cricket आईपीएल कमेंट्री में सुरेश रैना करेंगे पदार्पण, रवि शास्त्री की वापसी

आईपीएल कमेंट्री में सुरेश रैना करेंगे पदार्पण, रवि शास्त्री की वापसी

0
आईपीएल कमेंट्री में सुरेश रैना करेंगे पदार्पण, रवि शास्त्री की वापसी

मुंबई। आईपीएल में इस बार नहीं खरीदे गए सुरेश रैना और भारतीय टीम के कोच पद से हटने वाले रवि शास्त्री को आईपीएल की कमेंट्री टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक डिज्नी स्टार ने स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल की बुधवार को घोषणा की।

आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती में कमेंट्री की जायेगी। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल में वापसी करेंगे जबकि सुरेश रैना, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी और हरभजन सिंह अपना पदार्पण करेंगे।

प्रशंसकों को आईपीएल से जोड़ने के लिए डिज्नी स्टार नौ भाषाओं में में इस सत्र में कमेंट्री प्रसारित करेगा। नई टीम गुजरात टाइटंस के आने से गुजराती को भी कमेंट्री पैनल से जोड़ दिया गया है। आईपीएल प्रसारण टीम में एक लोकप्रिय व्यक्तित्व मयंती लैंगर बिन्नी भी दो साल के अंतराल के बाद वापसी कर रही हैं।

क्रिकेट फैंस को सभी रोमांचक गतिविधियों के करीब लाने के लिए आईपीएल 2022 का प्रसारण नौ भाषाओं में किया जाएगा। इस सीजन में गुजरात टाइटन्स को शामिल करने से प्रशंसकों के लिए एक अहम हिस्से के रूप में नए गुजराती फीड को भी पेश किया गया है। रेडियो पर बेहद लोकप्रिय आवाज, धवनित ठाकर, जो एक गुजराती अभिनेता और गायक भी हैं, गुजराती कमेंट्री टीम में नयन मोंगिया और मनप्रीत जुनेजा के साथ मिलकर काम करेंगे।

भारत के पूर्व कोच और क्रिकेटर और अब फिर से कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने पर रवि शास्त्री ने कहा कि मैं पांच साल बाद कमेंट्री बॉक्स में वापस आने और दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीगों में से एक टाटा आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। स्टार स्पोर्ट्स ने हमेशा एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए तकनीकी इनोवेशन का लाभ उठाया है और मैं खेल के दौरान दूर से आईपीएल खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने पर कहा कि 2008 से आईपीएल का हिस्सा होने के बाद अब मैं स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल में हिंदी कमेंट्री पैनल के हिस्से के रूप में लीग के साथ एक नए अवतार में जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। वर्षों से, हिंदी कमेंट्री ने एक अविश्वसनीय काम किया है जिसके परिणामस्वरूप इसकी लोकप्रियता हुई है और मैं 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत के साथ इस नई यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।

स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर कमेंट्री करने वाले और प्रेजेंटर्स की लिस्ट इस प्रकार है:

वर्ल्ड फीड और इंग्लिश के लिए कमेंट्री पैनल: हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मपुमेलेलो मबांगवा, इयान बिशप, ग्रीम स्मिथ, ग्रीम स्वान, केविन पीटरसन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, डेनियल मॉरिसन, मोर्ने मोर्कल, साइमन डोल, मैथ्यू हेडन, निकोलस नाइट, रोहन गावस्कर, एलन विल्किंस, डब्ल्यूवी रमन और डैरेन गंगा

हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री टीम : जतिन सप्रू, मयंती लैंगर बिन्नी, तान्या पुरोहित, अनंत त्यागी, नेरोली मीडोज, सुरेन सुंदरम, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रवि शास्त्री, सुरेश रैना, पीयूष चावला, मोहम्मद कैफ और धवल कुलकर्णी।

तमिल कमेंटेटर्स : भावना बालकृष्णन, मुथुरमन आर, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, केवी सत्यनारायणन, आरजे बालाजी, विष्णु हरिहरन, एस बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, के श्रीकांत, योमहेश विजयकुमार, आर सतीश और रसेल अर्नोल्ड

तेलुगु कमेंट्री पैनल : इंध्या विशाखा एम, एम आनंद श्री कृष्ण, कौशिक एनसी, आर श्रीधर, एमएसके प्रसाद, वेणुगोपालराव, कल्याण कृष्ण, कल्याण कोल्लारापु, आशीष रेड्डी और टी सुमन

कन्नड : मधु मेलानकोडी, रीना डिसूजा, किरण श्रीनिवास, सुमेश गोनी, श्रीनिवास मूर्ति पी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, अखिल बालचंद्र, पवन देशपांडे, वेंकटेश प्रसाद और वेदा कृष्णमूर्ति

मराठी : कुणाल दाते, प्रसन्ना संत, चैतन्य संत, स्नेहल प्रधान, विनोद कांबली, संदीप पाटिल, और अमोल मुजुमदार

बांग्ला : संजीव मुखर्जी, आरआर वरुण कौशिक, सरदिंदु मुखर्जी, जॉयदीप मुखर्जी और सौराशीष लाहिरी

मलयालम : विष्णु हरिहरन, शियास मोहम्मद, टीनू योहन्नान, रायफी गोमेज़, और सीएम दीपक

गुजराती : करण मेहता, मनन देसाई, ध्वनीत ठाकर, आकाश त्रिवेदी, मनप्रीत जुनेजा और नयन मोंगिया।