अजमेर। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का 60वां प्रांतीय अधिवेशन सीकर में दिनांक 27 एवं 28 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा।
रुक्टा (राष्ट्रीय) महामंत्री डा सुशील कुमार बिस्सू ने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कैलाश चौधरी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, अध्यक्ष विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी तथा विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जेपी सिंहल रहेंगे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर पर शोध निबंध लेखन प्रतियोगिता में अग्रणी स्थानों पर रहे राजस्थान के पांच शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
अधिवेशन के प्रथम दिन संगठन के संस्थापक महामंत्री प्रोफेसर सत्यदेव देराश्री की स्मृति में आयोजित होने वाली देराश्री स्मृति व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता प्रोफेसर चांद किरण सलूजा, निदेशक संस्कृत संवर्धन प्रतिष्ठान दिल्ली रहेंगे।
इसके पश्चात खुला सत्र एवं साधारण सभा का आयोजन होगा जिसमें शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श होगा तथा महामंत्री द्वारा साधारण सभा के सम्मुख वर्ष भर के कार्यों का प्रतिवेदन एवं आय-व्यय का लेखा विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। साधारण सभा द्वारा सामाजिक और शैक्षिक समस्याओं प्रर तीन प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। प्रथम दिवस अंत में गत अधिवेशन के पश्चात दिवंगत हुए शिक्षकों हेतु शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी।
अधिवेशन के द्वितीय दिवस 28 मार्च 2022 को सुबह स्वतंत्रता आंदोलन में शिक्षा एवं शिक्षकों की भूमिका विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षकों द्वारा शोध पत्र वाचन होगा। अधिवेशन का समापन सत्र स्वराज से स्वतंत्रता विषय पर केंद्रित रहेगा।
संगठन के अध्यक्ष डा दीपक शर्मा ने बताया कि रुक्टा राष्ट्रीय के इस दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में संपूर्ण राजस्थान के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से शिक्षक सहभाग करेंगे तथा राजस्थान में उच्च शिक्षा की वर्तमान व्यवस्था एवम् शिक्षक समस्याओं पर गहन विवेचन करेंगे। इस अधिवेशन के पश्चात एक प्रतिवेदन के रूप में सरकार को इसका विवरण संगठन द्वारा प्रेषित किया जाएगा।