इस्लामाबाद। पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने रविवार को कहा कि उनके पिता और पार्टी नेता नवाज शरीफ से लंदन में जो भी मुलाकात होती है, वह पाकिस्तान के हित में होती है।
मरियम की ये टिप्पणी इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में इमरान खान की टिप्पणियों की प्रतिक्रिया में की गई है। इससे पहले शरीफ का नाम लिए बगैर इमरान खान ने अपने भाषण में कहा था कि देश जानना चाहता है कि लंदन में बैठा शख्स किससे मिल रहा है और पाकिस्तान के कुछ लोग किसके निर्देशों का पालन कर रहे हैं?
गुजरांवाला में अपनी खुद की एक रैली को संबोधित कर रही मरियम ने पीएमएल-एन सुप्रीमो का बचाव किया और कहा कि मेरे पिता नवाज शरीफ पाकिस्तान के बेटे हैं और लंदन में उनकी बैठकें पाकिस्तान हित में होती हैं।
मरियम ने प्रधानमंत्री इमरान की आलोचना करते हुए कहा कि अगर उनके पास अपनी सरकार के खिलाफ रची जा रही साजिश का सबूत है,तो उन्हें उनका खुलासा करना चाहिए था। मरियम ने इमरान पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने नवाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत खोजने में 12 अरब रुपये खर्च किए, लेकिन उनके प्रयास व्यर्थ गए और उन्हें और उनकी सरकार को करदाताओं के पैसे बर्बाद करने के लिए जवाबदेह ठहराने की चेतावनी दी।
उन्होंने प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि इमरान संस्थानों से कहते रहते हैं कि नवाज उन्हें नहीं बख्शेंगे। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि ये संस्थान, यह देश और लोग नवाज शरीफ के हैं।