जींद। हरियाणा के जींद की आदर्श कॉलोनी सफीदों में तीन दिन पहले हुई व्यक्ति की मौत इत्तफाकिया नहीं उसकी हत्या की गई थी।
पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोप मृतक की पत्नी तथा बेटे पर लगे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक की बहन की शिकायत पर उसकी पत्नी तथा बेटे के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रवीण की गत 30 मार्च को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया था। अब पुलिस को प्रवीण की खानपुर पीजीआई से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो उसमें मौत का कारण चोट लगना बताया गया।
मृतक की बहन गांव ईगराह निवासी उषा ने पुलिस को बताया कि उसके भाई प्रवीण का उसकी भाभी सुनीता के साथ तलाक का केस विचाराधीन है। सुनीता तथा उसका बेटा कवल, उसके भाई प्रवीण पर जमीन नाम करवाने के लिए दबाव डालते थे और वे उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे। गत चार मार्च को भी उसके भाई प्रवीण के साथ मारपीट की गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी।
शहर थाना सफीदों पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार मान मृतक की बहन की शिकायत पर मृतक की पत्नी सुनीता तथा बेटे कवल के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि उस समय मृतक की पत्नी के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चोट आने तथा बहन द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर मृतक के बेटे तथा पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।