Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भाजपा महिला मोर्चा ने अजमेर में धारा 144 लगाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भाजपा महिला मोर्चा ने अजमेर में धारा 144 लगाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

भाजपा महिला मोर्चा ने अजमेर में धारा 144 लगाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

0
भाजपा महिला मोर्चा ने अजमेर में धारा 144 लगाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने आज जिला कलक्टर अंशदीप को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपकर अजमेर जिले धारा 144 को आधार बनाकर धार्मिक प्रतिबंधों पर कड़ा एतराज दर्ज कराया है।

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपराधों पर लगाम लगाने के स्थान पर आमजन की धार्मिक भावनाओं पर लगाम लगाने का का काम कर रही है। हिन्दू समाज में इस तानाशाही एव हिन्दू विरोधी सरकार के खिलाफ रोष है।

ज्ञापन में राज्यपाल से प्रतिबंध के मामले में संज्ञान लेकर राहत दिलाए जाने की मांग की गयी है। उल्लेखनीय है कि जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए धारा 144 के तहत धार्मिक एवं ध्वनि यंत्रों पर प्रतिबंध के एतहातन कदम जिला कलक्टर द्वारा एकमाह के लिए लगाए गए है।

गहलोत सरकार पर बरसे उपमहापौर

कोटा, बीकानेर, जोधपुर और अब अजमेर सहित अन्य शहर में गहलोत साहब का नादिरशाही फ़रमान किसी धार्मिक चिन्ह के झण्डे लगाना, DJ बजाना अपराध है! एक और महावीर जयंती, दुर्गा अष्टमी, अम्बेडकर जयंती, राम नवमी और हनुमान जयंती के जुलूस और शोभा यात्रा से पूर्व ये आदेश निश्चित रूप से सरकार की तानाशाही मानसिकता को दिखाती है।

उपमहापौर नीरज जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार क़ानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखने में असफल हुई है। महिला अत्याचार में राजस्थान अव्वल नम्बर पर है, राजस्थान आज रेपिस्तान बन गया है। अपराधियों को क़ानून का भय नहीं है। मुख्यमंत्री गहलोत अपराधों पर क़ाबू पाने की बजाय सिर्फ़ सरकार बचाने और मुस्लिम तुष्टीकरण में लगे हुए हैं। जनता इसका आने वाले समय में माकूल जवाब देगी।