Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RBI के नीतिगत दरों को यथावत रखने से शेयर बाजार ने भरी उड़ान - Sabguru News
होम Business RBI के नीतिगत दरों को यथावत रखने से शेयर बाजार ने भरी उड़ान

RBI के नीतिगत दरों को यथावत रखने से शेयर बाजार ने भरी उड़ान

0
RBI के नीतिगत दरों को यथावत रखने से शेयर बाजार ने भरी उड़ान

मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के महंगाई को नियंत्रित करने और आर्थिक विकास की गति बनाए रखने के लिए नीतिगत दरों को यथावत रखने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार पिछले तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए तेजी पर रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.23 अंक की उड़ान भरकर 59447.18 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.75 अंक की तेजी लेकर 17797.30 अंक पर रहा। बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे। इस दौरान मिडकैप 0.93 प्रतिशत चढ़कर 25,303.39 अंक और स्मॉलकैप 0.99 प्रतिशत मजबूत होकर 29,765.79 अंक पर पहुंच गया।

आरबीआई ने आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने और आर्थिक विकास दर को तेज बनाये रखने के उद्देश्य से आज रिवर्स रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रखा। इससे निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई। लिवाली के बल पर बीएसई के 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 1.91, ऊर्जा 1.72, एफएमसीजी 1.93, इंडस्ट्रियल्स 1.32, यूटिलिटीज 1.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.25, धातु 1.96, तेल एवं गैस 1.76 और पावर समूह 1.76 प्रतिशत चढ़ गए। इनके अलावा अन्य समूहों में तेजी रही।

वैश्विक बाजार में भी तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.95, जर्मनी का डैक्स 1.27, जापान का निक्केई 0.36, हांगकांग का हैंगसैंग 0.29 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 222 अंक की तेजी लेकर 59,256.97 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में 58,876.36 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 59,654.44 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

अंत में पिछले दिवस के 59,034.95 अंक के मुकाबले 0.70 प्रतिशत चढ़कर 59,447.18 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3509 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2290 में लिवाली जबकि 1096 में बिकवाली हुई वहीं 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी भी 59 अंक बढ़कर 17,698.15 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,600.55 अंक के निचले जबकि 17,842.75 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,639.55 अंक की तुलना में 0.82 प्रतिशत चढ़कर 17,784.35 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान एनएसई में 42 कंपनियां हरे जबकि आठ लाल निशान पर रहीं।

इस दौरान बीएसई की 22 दिग्गज कंपनियों में तेजी जबकि आठ में गिरावट रही। आईटीसी ने सबसे अधिक 4.36 प्रतिशत का मुनाफा कमाया वहीं टेक महिंद्रा सबसे अधिक 1.18 प्रतिशत के नुकसान में रही। इनके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.70, रिलायंस 1.75, टाटा स्टील 1.61, आईसीआईसीआई बैंक 0.71, एलटी 0.23 और एसबीआई के शेयर 0.19 प्रतिशत की बढ़त पर रहे।