सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना में दाे साल की एक बच्ची को आवारा कुत्ते नोंच नोंच कर खा गए।
पुलिस की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी केे मुताबिक जिले के थाना तीतरो के गांव झाड़वन में झोंपड़ी में सो रही दो वर्षीय बच्ची कोयल को देर शाम आवारा कुत्ते खींचकर ले गए और उसे नोंच-नोंचकर खा लिया। बच्ची के अवशेष और कपड़े कुछ दूरी पर पड़े मिले।
इससे पहले रविवार को भी चिलकाना में पांच साल की बालिका सिफा को खूंखार कुत्ते नोंच-नोंचकर खा गए थे। पुलिस ने आज बताया कि आवारा कुत्तों का शिकार हुई दो वर्षीय बच्ची कोयल शामली के थाना कैराना के गांव मावी निवासी लोकेंद्र की बेटी थी। लोकेंद्र का परिवार गांव झाड़वन मार्ग पर एक कोल्हू पर काम करता है।
लोकेंद्र ने बताया कि कोयल रात अपनी मां सोनिया के साथ कोल्हू के पास बनी झोंपड़ी में सो रही थी। रात में किसी वक्त आवारा कुत्तों का झुंड बच्ची को झोपड़ी से खींच ले गया और बच्ची को मारकर खा गए।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजीव सक्सेना का इन घटनाओं पर कहना है कि मांस ना मिलने के कारण कुत्ते बच्चों और कमजोर लोगों पर हमला करते हैं। ऐसे कुत्ते दूध, बिस्कुट, ब्रेड आदि नहीं खाते हैं। पांच दिन के भीतर दो मासूम बच्चे खूंखार कुत्तों का शिकार बने हैं। जिससे पूरे जिले के लोगों में दहशत है।