इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मंगलवार रात को नए मंत्रिमंडल की घोषणा कर सकते हैं। ‘न्यू इंटरनेशनल’ के मुताबिक नव निर्वाचित प्रधानमंत्री आज रात अपनी कैबिनेट की सूची को अंतिम रूप दे सकते हैं।
शरीफ नए मंत्रिमंडल की घोषणा से पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी, आसिफ अली जरदारी, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पी के संयोजक खालिद मकबूल सिद्दीकी और अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
मंत्रिमंडल में सभी विपक्षी दलों को प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद है। ऐसी अटकलें हैं कि राणा सनाउल्लाह को गृह मंत्रालय मिल सकता है, जबकि मरियम औरंगजेब के अगले सूचना मंत्री बनने की संभावना है। बिलावल भुट्टो को विदेश मंत्रालय दिया जा सकता है और सीनेट में सदन के नेता के लिए श्री आजम नजीर तरार के नाम पर विचार किया जा रहा है।
‘न्यूज इंटरनेशनल’ ने ‘डेली जंग’ के हवाले से कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज (पीएमएल-एन) के ख्वाजा आसिफ, साद रफीक, खुर्रम दस्तगीर, एहसान इकबाल, मरियम औरंगजेब, शाइस्ता परवेज मलिक और मुर्तजा जावेद को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है।
निर्दलीय उम्मीदवार मोहसिन डावर और असलम भूतानी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के तारिक बशीर चीमा को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने की उम्मीद है।