पाली। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को पाली में बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे के अधिशाषी अभियंता यगदत्त विधुवा को 13 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी उदयपुर निवासी विमल कुमार हाल प्रोजेक्ट मैनेजर ब्यावर-गौमती की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की थी। ब्यूरो ने आरोपी के पास से 13 लाख रुपए और ठेकेदार से लिया गया लैपटॉप भी बरामद किया है।
आरोपी अधिशाषी अभियंता ने परिवादी ठेकेदार से काम में किसी तरह की रुकावट नहीं पैदा करने और बिल पास करने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद मंगलवार सुबह यगदत्त विधुवा को पाली में पणिहारी चौराहे के पास ठेकेदार से 13 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो की कार्यवाही उदयपुर की टीम उप अधीक्षक हैरम जोशी, पुलिस निरीक्षक हरीश चंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। मामले में सहायक अभियंता की भूमिका की भी जांच की जा रही है। रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया यगदत्त विधुवा जयपुर के रिद्धि-सिद्धि गोपालपुरा का रहने वाला है। उसके घर पर भी छानबीन की गई है।