अजमेर। श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला डोडिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव प्रकाश पाटनी, समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी तथा प्रदेश महामंत्री भागेश जैन के आथित्य में संपन्न हुआ।
कार्यकारिणी संरक्षक राकेश पालीवाल, अध्यक्ष अतुल पाटनी, कमल गंगवाल महामंत्री, कोषाध्यक्ष श्रीयांश पाटनी, उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी, सहमंत्री सुनील दोषी, सांस्कृतिक मंत्री अंकित पाटनी, संगठन मंत्री राजेंद्र पाटोदी, धार्मिक मंत्री विशाल लुहाड़िया, व्यवस्थापक मंत्री मनीष पाटनी, प्रवक्ता संजय जैन के अलावा कार्यकारिणी सदस्य योगेश जैन, मनीष गदिया, राजेश गदिया, पीयूष गोधा, मनोजकुमार सेठी, गजेंद्र कुमार पांड्या, प्रवीण पाटोदिव, महेश पाटनी आदि को शपथ दिलाई।
इससे पूर्व श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की विभिन्न इकाई की सदस्याओं की ओर से महावीर जन्म कल्याणक उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कमलेश राकेश पालीवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा मंगलाचरण माता के सोलह स्वप्न, नन्ही बालिका आर्ची द्वारा भक्तिमय मंगलाचरण की प्रस्तुति महिला प्रकोष्ठ मंत्री मधु जैन के संयोजन में दी। चंद्र नगर इकाई द्वारा श्रीराम रावण पर नाटिका, जाटियावास इकाई द्वारा भक्तिमय नृत्य, पंचशील नगर इकाई द्वारा वीर, महावीर, अतिवीर, वर्धमान व सन्मति नाम कैसे पड़े पर नाटिका प्रस्तुत की।
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर आदि प्रभु से महावीर जन्म कल्याणक तक प्रतिदिन जिन जिन घरों में मंगलाचार हुआ उन सभी को पुरस्कार प्रदाता मनोकामना ज्वेलर्स के सौजन्य से प्राप्त स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष श्रीमती शिखा बिलाला, मंत्री सोनिका भैंसा ने बताया कि मंच का संचालन अर्चना गंगवाल ने किया। इससे पूर्व महामंत्री कमल गंगवाल ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
अंत में समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर अथितियों के कर कमलों द्वारा जीवदया के अंतर्गत नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की अशक्त गौमाताओं के लिए ग्यारह सौ किलो हरा चारा भिजवाया गया।
इस अवसर पर संरक्षक निर्मला पांड्या, संस्थापक सूर्यकांता जैन, परम संरक्षक आशा जैन शुभम, मुनि संघ सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष अजमेरा, सभी इकाई की अध्यक्ष मंत्री, कार्यकारिणी पदाधिकारी के अलावा समिति की दो सौ पचास से अधिक सदस्याएं मौजूद रहीं।