Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चीन के साथ संबंधों को मजबूत करेगा पाकिस्तान : शहबाज शरीफ - Sabguru News
होम World Asia News चीन के साथ संबंधों को मजबूत करेगा पाकिस्तान : शहबाज शरीफ

चीन के साथ संबंधों को मजबूत करेगा पाकिस्तान : शहबाज शरीफ

0
चीन के साथ संबंधों को मजबूत करेगा पाकिस्तान : शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान चीन के साथ अपने द्विपक्षीय सहयोग और संबंधों को और अधिक मजबूती देगा, यह 20 करोड़ से अधिक पाकिस्तानियों की आवाज है।

इस सप्ताह की शुरुआत में इस्लामाबाद में चीनी दूतावास के प्रभारी डी अफेयर पांग चुन्शू के साथ एक बैठक में शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान-चीन की दोस्ती अद्वितीय, अडिग है और इसकी जडें दोनों देशों में लोगों के दिलों में गहराई तक हैं।

उन्होंने कहा कि जब भी पाकिस्तान को आंतरिक, बाहरी कठिनाइयों या बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, चीन हमेशा पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा रहा। पाकिस्तान, चीन को अपना सबसे मजबूत दोस्त और सबसे करीबी साथी मानता है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हर पाकिस्तानी सरकार चीन के साथ दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और दुनिया में कोई भी इस दोस्ती को कमजोर नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में पाकिस्तान-चीन संबंधों में काफी विकास देखा गया है और राजनीतिक, आर्थिक, राजनयिक और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत किया गया है, जिससे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के निर्माण में एक नया अध्याय खुल गया है।

सीपीईसी न केवल आपसी लाभ की एक बड़ी परियोजना है, बल्कि चीन सरकार की ओर से पाकिस्तान के लिए एक अनमोल उपहार भी है। शहबाज ने कहा कि चीनी उद्यमों ने पाकिस्तान के विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कठिनाइयों और चुनौतियों को पार किया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गरीबी उन्मूलन और व्यावसायिक प्रशिक्षण में चीन के अनुभवों से सीखने और द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान अपने कृषि आधुनिकीकरण, औद्योगीकरण और डिजिटलीकरण में अधिक चीनी निवेश का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि अधिक चीनी उद्यम पाकिस्तान में संयुक्त रूप से स्थापित किए जाएंगे।