नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में लापता तीन साल की मासूम के अपहरण के बाद दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है। साथ ही आरोपी को भगाने में सहयोग करने के आरोप उसकी मां को भी गिरफ्तार किया है।
किच्छा के कलकत्ता फार्म के एक गांव में अपने घर के बाहर खेल रही साढ़े तीन साल की मासूम यकायक लापता हो गई। उसकी मां व पिता उस वक्त काम पर गए हुए थे। जब दोनोें शाम को घर लौटे तो मासूम बच्ची गायब थी। जब शाम तक उनकी लाडली वापस नहीं लौटी तो परिजनों की ओर से कलकत्ता चौकी फार्म पुलिस को मासूम के अपहरण की सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि को उसका मौसेरा भाई अजय पुत्र सूरज पाल निवासी बरी, थाना पुलभट्टा उठाकर ले गया।
इसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और उसने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूनाथ ने रूद्रपुर में पत्रकारों के समक्ष इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पहले आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन उसकी यह चाल काम नहीं आई। सख्ती से की गई पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि मासूम के अपहरण के बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जब वह रोने लगी तो उसकी दर्दनाक हत्या कर दी। साथ ही शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी अपने घर गया और उसने घटना की जानकारी अपनी मां तारावती व पिता सूरजपाल को दी। उसकी मां ने आरोपी को पैसे देकर घर से फरार होने को कहा।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। साथ ही मौके पर जाकर घटना से जुड़े ठोस साक्ष्य भी एकत्र किए गए। एसएसपी ने कहा कि तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों के पैनल से मासूम का पोस्टमार्टम व मेडिकल कराया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की मां तारावती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता फरार है। आरोपी के खिलाफ यौन शोषण अधिनियम की धाराओं में बढ़ोतरी कर दिया गया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है।