नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा हॉल में रविवार को आग लग गई। यह वही सिनेमा हॉल है जिसमें 13 जून 1997 को भीषण आग लगी थी जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी और सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस त्रासदी के बाद इसे बंद कर दिया गया था।
दिल्ली दमकल सेवा विभाग को तड़के चार बजकर 48 मिनट पर उपहार सिनेमा हॉल में आग लगने की खबर मिली जिसके बाद पांच दमकल आग पर काबू पाने की लिए घटनास्थल पर पहुंचे गए।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग की लपटों ने देखते ही देखते हॉल की कुर्सियों, फर्नीचर और अंदर रखे कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया जो जलकर राख हो गए। गर्ग ने कहा कि आग ने उपहार सिनेमा हॉल में भूतल और बालकनी में रखीं कुर्सियों, फर्नीचर और वहां पड़े कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हॉल में इस तरह की घटना करीब 25 साल पहले भी हुई थी जब हिन्दी फिल्म ‘बॉर्डर’ की स्क्रीनिंग के दौरान यहां आग लग गई थी। दुर्घटना में 59 लोगों की जान चली गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर हॉल मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।