भरतपुर। राजस्थान के करौली में नव संवत्सर के मौके पर हुई हिंसा के चलते जारी किए गए कर्फ्यू को आगे जारी नहीं किए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
कर्फ्यू हटने से दुकानदारों और शहरवासियों के साथ विवाह शादी की खरीदारी करने आ रहे लोगों को राहत मिलेगी। इसी के साथ नव नियुक्त कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने करौली पहुंच कर सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से करौली की वर्तमान स्थिति और उपद्रव के कारणों के बारे में चर्चा की तथा अपना पदभार ग्रहण किया।
गौरतलब है कि करौली में हुई हिंसा के बाद एतियात के तौर पर जिला मजिस्ट्रेट ने कई चरणों मे 17 अप्रैल सुबह सात बजे तक कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे लेकिन आज कर्फ्यू को आगे बढ़ाने को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया जिसके बाद कर्फ्यू स्वतःखत्म हो गया है। हालांकि शहर में एतियातन पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते रहेंगे।
भरतपुर में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, युवक की हत्या
भरतपुर के नदबई में लखनपुर थाने के गांव दयावली में एक ही परिवार के दो भाइयों में भूमि विवाद को लेकर खेली गई खून की होली में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
मृतक एवं आरोपी एक ही परिवार के लोग बताए गए है। युवक की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दयावली के रहने वाले एक ही परिवार के भरत सिंह और भूप सिंह जाट के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार देर रात इस विवाद को लेकर भूप सिंह के परिवार की तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें 35 वर्षिय प्रदीप सिंह को गोलियों से भून दिया गया।
कई गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में प्रदीप के पिता भरतसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमे एक महिला तथा पांच अन्य को नामजद किया गया है।