सूरत। गुजरात में सूरत शहर के सलाबत पुरा क्षेत्र में 18 कपड़ा व्यापारियों से 46 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का माला सामने आया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि उधना निवासी केवलकिशन ना. असीजा (53) ने शिकायत की है कि सींग ब्रधर्स के प्रोपराइटर पंजाब के अमृतसर निवासी रणजीत सींग ने आरके मिल्स में से 14 जुलाई 2018 से 30 जुलाई 2018 तक अलग-अलग बिल में 2,38,284 रुपए का ड्रेस, सूट, दुपट्टे का कपड़ा और अन्य 18 व्यापारियों से 43,79,865 रुपए कीमत का कपड़े का माल लेकर कुल 46,18,149 रुपए अभी तक भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पालनपुर में दंपती ने दो पुत्रियों के साथ नहर में कूद दे दी जान
बनासकांठा जिले के थराद क्षेत्र में एक दंपती ने अपनी दो पुत्रियों के साथ नहर में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पीलुडा गांव निवासी काणुभाई मो. पंडया, उसकी पत्नी गीताबेन ने अपनी दो पुत्रियों भव्यताबेन (4) और अवनीबेन (2) को भापी गांव के निकट नर्मदा कैनाल के पानी में फेंककर काणुभाई और गीताबेन दोनों भी केनाल में रविवार को छलांग लगा दी। स्थानीय तैराकों ने चारों लोगों के शव कैनाल से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिए हैं।
समुद्र में नहाने गई नाबालिग लड़की की डूबने से मौत
सूरत शहर के डुमस क्षेत्र में समुद्र में नहाने गई एक नाबालिग लड़की की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सूरत निवासी 17 साल उम्र की एक लड़की अपने परिवार के साथ डुमस बीच पर घूमने और नहाने आई थी। इस दौरान रविवार की शाम समुद्र में परिवार के लोगों के साथ वह नहा रही थी। तभी वह अचानक गहरे पानी में चली गयी। स्थानीय तैराकों ने बेहोशी हालत में उसे पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूरत में किशोर व युवती ने की आत्महत्या
सूरत शहर के दो अलग-अलग घटनाओं में एक किशोर और एक युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सरथाणा क्षेत्र में 17 साल उम्र के एक बालक ने अपने घर के बाहर किसी कारण से अनाज में डालने का पाउडर पी लिया जिससे वह बेहोश हो गया। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में डींडोली क्षेत्र में कराडवा रोड़ पर सिलीकोन पाम फ्लैट निवासी संगीता वि. मिश्रा (29) की रविवार को एनिवर्सरी पर बाहर घूमने जाने की बात को लेकर उसके पति के साथ बोलचाल हुई थी। उसके बाद अपने घर का दरवाजा बंद करके संगीता ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत
सूरत शहर के छापोर क्षेत्र में गैस सिलेंडर फट जाने से वेल्डिंग के काम में लगे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि कवासगाम निवासी सरवरअली मे. मीया (36) आईओसी रोड़ पर अेके वेल्डिंग वर्कशॉप में वेल्डिंग काम कर रहा था। इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।