Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाकिस्तान : शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल ने ली शपथ - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तान : शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल ने ली शपथ

पाकिस्तान : शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल ने ली शपथ

0
पाकिस्तान : शहबाज शरीफ के नए मंत्रिमंडल ने ली शपथ

इस्लामाबाद। काफी लंबे इंतजार और तरह-तरह की अटकलों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नयी कैबिनेट ने आखिरकार मंगलवार को शपथ ले ली।

‘जियो न्यूज’ ने बताया कि कैबिनेट ने ऐवान-ए-सदर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की बजाय सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने कैबिनेट के सदस्यों को शपथ दिलाई। अल्वी ने अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण संजारानी ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। कैबिनेट में 31 केंद्रीय मंत्री, तीन राज्य मंत्री और तीन सलाहकार हैं।

कैबिनेट डिवीजन ने केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सलाहकारों की एक सूची जारी की थी, जिनमें वे शामिल हैं, जिन्हें सोमवार रात पहले चरण में शपथ दिलाई जानी थी।

इससे पहले, गठबंधन सहयोगियों के बीच इस बात को लेकर अनिश्चितता थी कि क्या वे संघीय मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, क्योंकि पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी ने कहा था कि उनकी पार्टी के सांसद मंत्री पद नहीं लेंगे। जरदारी ने हालांकि बाद में कहा था कि वे चाहते हैं कि पहले उनके दोस्तों को जगह दी जाए।

पीएमएल-एन के एक नेता ने जियो न्यूज के कार्यक्रम ‘आज शाहजेब खानजादा के साथ’ में कहा कि पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी अगले विदेश मंत्री होंगे हालांकि, बिलावल नवगठित कैबिनेट के सदस्यों में शामिल नहीं हैं।