सबगुरु न्यूज-सिरोही। अनादरा चौराहे पर स्थित बिना कन्वर्जन और बिना अनुमति के कॉम्प्लेक्स निर्माणकर्ता ने राजस्थान हाई कोर्ट, सिरोही विधायक और जिला कलेक्टर को सीधे चुनौती दे दी है कि जो करना है वो कर लो, हम नहीं मानेंगे।
अनादरा चौराहे से रेवदर मर्ग पर मात्र 50 मीटर की दूरी पर बन रहे अवैध कॉम्प्लेक्स में आरसीसी डालने का काम छुट्टी के दिन शुरू कर दिया गया है। इस सम्बंध में सबगुरु न्यूज द्वारा खबर प्रकाशन के बाद सिरोही विधायक ने इसकी जांच जिला कलेक्टर को भेजी थी। इसके बाद यहां काम रोक दिया गया था। शनिवार के अवकाश को देखते हुए कोमोलेक्स में आरसीसी डालने का काम शुरू कर दिया गया है।
– ना कन्वर्जन हुआ ना अनुमति मिली
रेवदर मार्ग का ये इलाका सीरोही के मास्टर प्लान में रेजीडेंटियल इलाके में आता है। राजस्थान हाई कोर्ट के आदेशानुसार जोनल प्लान बने बिना इनका कन्वर्जन नहीं हो सकता है। ऐसे में बिना कन्वर्जन के कॉम्प्लेक्स निर्माण की अनुमति भी नहीं मिल सकती। ऐसे में निर्माण होना न्यायालय की अवमानना भी है।
-जीरो सेटबैक
जिस भूखंड पर कॉम्प्लेकस का निर्माण हो रहा है उक अनुमानित क्षेत्रफ़ल 6000 वर्गफीट है। इस्तने बड़े भूखंड पर निर्माण के लिए समुचित सेटबैक छोड़ने की भी जरूरत होती है। लेकिन यहां वह भी छूटा हुआ नहीं दिख रहा है।
– मिलीभगत के बिना असम्भव
अवैध निर्माण कर्ता द्वारा मुख्य मार्ग पर कानून और नियमो को तक ओर रखकर निर्माण करना नगर परिषद की मिलीभगत के असम्भव है। कायदे से इसे सएज हो जाना चहुये थे। लेकिन, सीरोही नगर परिषद ने ऐसा नहीं करके निर्माता को अवैध निर्माण करने का लाइसेंस दे दिया है। इसे अनुमति मिल जाने के सम्बंध में आयुक्त को फोन करने पर वो फोन नहीं उठा रहे। बाद में उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। वहीं सफाई निरीक्षक महावीर ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं। ये काम तामीर इजाजत समिति करती है। मेरे पास कुछ नहीं आया और फोन काट दिया।