लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और तकुनिया में किसानों के साथ हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने उच्चतम न्यायालय से जमानत रद्द हाेने के बाद रविवार को स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय से आशीष को जमानत मिलने के बाद इस सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के फैसले को खारिज कर जमानत रद्द कर उसे सोमवार से पहले स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए थे।
स्थानीय जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशीष ने उक्त समयसीमा समाप्त होने के एक दिन पहले ही सीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत से उसे सीधा जेल भेज दिया गया।
आशीष मिश्रा पर पिछले साल लखीमपुर खीरी में आंदोलनरत किसानों को अपनी कार से कुचलने का आरोप है। इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।