बाड़मेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाड़मेर में सहायक विकास अधिकारी मदनलाल आज नौ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि परिवादी देवका निवासी चुतरसिह ने ब्यूरो में लिखित में शिकायत की थी कि उसके एवं अपने भाई के नाम से आबादी भूमि में पट्टे जारी करवाने के लिए फाइल एक साल पहले ग्राम पंचायत राजड़ाल (शिव) के ग्राम विकास अधिकारी मदनलाल को दी थी। जिस पर मदनलाल ने प्रत्येक पट्टे पर पांच से सात हजार रुपए की मांग की। परिवादी ने इसकी शिकायत ब्यूरो में की।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मदनलाल हाल ही में ग्राम विकास अधिकारी से प्रमोशन होकर सहायक विकास अधिकारी बना है। ब्यूरो टीम ने 20 अप्रैल को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन करवाया गया। आज ट्रैप की कार्यवाही की गई।
परिवादी को रिश्वत राशि लेकर राजड़ाल गांव भेजा। टीम ने नौ हजार की रिश्वत राशि लेते रंग हाथों गिरफ्तार कर दिया। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, ठिकानों पर तलाश भी कर रही है।