राजकोट। गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर मारूती चौक के निकट झारा स्पा पर छापा मारा गया। जहां स्पा मसाज के नाम पर बाहर से महिलाओं और ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था।
स्पा मसाज के नाम पर ग्राहक से 2,000 रुपए लेकर महिला को शरीरिक संबंध बनाने के लिए 1,000 रुपए दिए जाते थे। इस सिलसिले में दो लोगों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए लोगों की पहचान नागेश्वर चौक सुमीत सानिध्य फ्लैट निवासी राहुलभाई सु. बावणिया (24) और अजयभाई वा. बावणिया (19) के रूप में की गई है। उनसे 2000 रुपए नकद, 14,000 रुपए कीमत के तीन मोबाइल फोन और एक 1,000 रुपए कीमत का डीवीआर जब्त कर लिया गया।
सूरत में टेम्पो से अवैध शराब बरामद, 3 अरेस्ट
गुजरात में सूरत शहर के डीसीबी क्षेत्र में एक टेम्पो से अवैध शराब बरामद करके तीन लोगों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर गोडादरा, देवध गाम रोड़ पर एक टेम्पो की तलाशी ली गई। इस दौरान उसमें से अवैध शराब की 3912 बोतलें, टेम्पो, तीन मोबाइल फोन जब्त करके तीन लोगों को पकड़ लिया गया।
जब्त शराब की कीमत 4,45,440 रुपए और टेम्पो की कीमत 5,50,000 रुपए आंकी जा रही है। पकड़े गए लोगों की पहचान निकुल गो. चौहाण (29), राजुभाई जे. परमार (32) और निलेषकुमार दौ. परमार (27) के रूप में की गई है।
सूरत में 10 जुआरी अरेस्ट, 30 हजार बरामद
सूरत शहर के दो क्षेत्रों से 10 जुआरियों को गिरफ्तार करके 30 हजार रुपए से अधिक बरामद किए गए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर पांडेसरा और चौकबजार क्षेत्रों में क्रमश: सिद्धार्थ नगर गली-04 में और हरिओम मिल के पीछे मैदान पर छापे मारी की गई। इस दौरान वहां से सात और तीन कुल दस लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया गया। उनसे 20,200 और 11,500 रुपए तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया।