अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में चम्पालाल महाराज के पिता स्वः मदन लाल एवं धर्म पिता ईन्दर लाल जोशी की पुण्यस्मृति में मंगलवार को 7वां सर्वजातिय सामूहिक विवाह सम्मेलन 15 जोड़ों ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का प्रण किया। हुआ।
सुबह मुख्य मन्दिर से 15 वर घोड़ी पर सवार होकर बैण्ड बाजों के साथ बिन्दौली के रूप में सदर बाजार होते हुए राजगढ़ भैरव धाम पहुंचे। बिन्दौली का ग्राम में जगह-जगह स्वागत किया गया। बिन्दौली में बाराती नाचते गाते हुए पूरा आनन्द ले रहे थे।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैंडबाजों के साथ सजे-धजे 15 दूल्हों की बारात ने भव्य पाण्डाल में प्रवेश किया। पाण्डाल के तीन नम्बर गेट पर बारात स्वागत व सामूहिक तोरण की रस्म अदा की गई। तोरण की रस्म के बाद वर-वधू ने एक दूसरे का हाथ थाम कर वेदी-स्थल तक पहुंचे। वरमाला सहित अन्य कार्यक्रम के बाद पाणिग्रहण संस्कार और बाद मे ंविदाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
श्री मसाणिया भैरव धाम चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सर्वजातिय 15 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे तो पूरा राजगढ़ भैरवधाम बाबा भैरव के जयकारों से गूंजायमान हो उठा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन की रस्में एवं कार्यक्रम रविवार से ही प्रारंभ हो गए। सभी जोड़ों को श्रीमसाणिया भैरव धाम चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से उपहार स्वरूप सुहाग व घरेलू कार्य की आवश्यक 85 वस्तुएं, वर व वधू के कपड़े, सोने चांदी के जेवर आदि प्रदान किए गए।
सर्व सेन समाज ने श्री मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सर्वधर्म सर्वजातिय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन करने पर धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज का जोरदार स्वागत कर अभिनन्दन किया।
गहलोत का नवदम्पत्तियों को शुभकामना सन्देश
राजस्थान केश कला बोर्ड के चेयरमेन महेन्द्र गहलोत ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजगढ़ धाम में आयोजित सातवें सर्वजातिय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी नवविवाहित दम्पत्तियों को उनके सुखमय भावी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल गृहस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी है। साथ ही मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए ऐसे सम्मेलन प्रदेश भर में होने चाहिए।
धर्मगुरूओं ने दिया आशीर्वाद
नसीराबाद गेंदघर वाले बाबा दरगाह सदर रजि जाफरी तथा सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारी प्रकाश जैन, फादर कॉसमॉस शेखावत, दिलीप सिंह छाबड़ा, सरदार कश्मीर सिंह, राकेश कटारा आदि ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
सभी ने किया सामूहिक भोज
श्री मसाणिया भैरव धाम चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा वर-वधू पक्ष के साथ उनके आए हुए सभी रिश्तेदारों, अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने विवाह सम्मेलन में तैयार हुए सामूहिक भोज का आनन्द लिया।
ये रहे मौजूद
सामूहिक विवाह सम्मेलन में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, शंकर सिंह रावत विधायक ब्यावर, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, डॉ कैलाश वर्मा पूर्व संसदीय सचिव, महापौर ब्रजलता हाड़ा, राजेन्द्र सिंह राठौड अति आबकारी आयुक्त अजमेर, भंवर बहादुर चीता सरपंच कलाना, धर्मेन्द्र गहलोत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सम्पत सांखला, पार्षद नौरत गुर्जर, सर्वेश्वर पारीक, हेमन्त गोधा, कंवल प्रकाश किशनानी, भंवर लाल सेन तहसीलदार नसीराबाद, विनोद गोठडिया उपस्थित रहे।