Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फिरकापरस्ती ताकतें वैमनस्यता एवं नफरत का माहौल पैदा कर रही है : देसाई - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer फिरकापरस्ती ताकतें वैमनस्यता एवं नफरत का माहौल पैदा कर रही है : देसाई

फिरकापरस्ती ताकतें वैमनस्यता एवं नफरत का माहौल पैदा कर रही है : देसाई

0
फिरकापरस्ती ताकतें वैमनस्यता एवं नफरत का माहौल पैदा कर रही है : देसाई

अजमेर। राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा है कि देश में फिरकापरस्ती ताकतें वैमनस्यता एवं नफरत का माहौल पैदा कर रही है और कांग्रेस सेवादल की गौरव यात्रा देश में सांप्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द का संदेश दे रही है।

सांप्रदायिक सदभावना एवं कौमी एकता का संदेश लेकर गौरव यात्रा के साथ अजमेर में देसाई ने कौमी एकता, भाईचारे का संदेश देने वाली यात्रा के दौरान कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस ने अपने सैकड़ों आजादी के दीवानों को खोया है तब कहीं आजादी मिली है और आज कुछ लोग देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगी।

अजमेर पहुंची आजादी की गौरव यात्रा का पहले आज सुबह परबतपुरा चौराहे पर प्रवेश के दौरान भव्य स्वागत किया गया। अजमेर के प्रभारी स्वैच्छिक विकास केंद्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह, केशकला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत, राष्ट्रीय महासचिव मधु भुरंग, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, डॉ राजकुमार जयपाल, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, राजेश टंडन, कमल बाकोलिया, नसीम अख्तर इंसाफ आदि ने अगवानी के बाद गौरव यात्रा का झंडा अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन को सौंपा।

इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवार का भी लालजी भाई देसाई ने अभिनंदन किया। शाम को यात्रा अजमेर में नसीराबाद रोड स्थित नानकी पैलेस में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रहे प्रत्याशी हेमंत भाटी ने अगवानी की। यहां पड़ाव के बाद यात्रा रवाना हुई और शहर के विभिन्न बाजारों में होती हुई अंबेडकर सर्किल पहुंची। बीच रास्ते आजादी की इस गौरव यात्रा का पुष्पवर्षा कर जगह जगह स्वागत किया गया।

आगरा गेट पर स्वागत को उमडे कांग्रेसजन

कांग्रेस सेवा दल द्वारा निकाली जा रही आजादी की गौरव यात्रा का आगरा गेट पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

आजादी की गौरव यात्रा का रोड शो अंबेडकर सर्किल पर समाप्त हुआ। सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राष्ट्रीय गान के साथ आज की यात्रा को विश्राम दिया।

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि आजादी की गौरव यात्रा रात्रि विश्राम नानकी पैलेस अजमेर में करने के बाद शनिवार सुबह अगले पड़ाव अंबेडकर सर्किल से यूथ हॉस्टल जयपुर रोड की ओर प्रस्थान करेगी।

परबतपुरा में गौरव यात्रा का प्रवेश करने पर स्वागत

अजमेर शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा परबतपुरा पर देशराज मेहरा, आदर्श नगर पर कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश महिला विभाग की कार्यकारी अध्यक्ष द्रोपती कोली व नसीराबाद पुलिया पर ओबीसी विभाग के महेश चौहान, मामराज सेन, सुनीता गहलोत के नेतृत्व में गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

देहात अध्यक्ष जय शंकर चौधरी, रामबाबू शुभम, शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, कुलदीप कपूर, फकरे मोइन, शिव कुमार बंसल, गुलाम मुस्तफा, अमोलक सिंह छाबड़ा, विजय नागोरा, श्याम प्रजापति, नौरत गुर्जर, निर्मल दौसाया, लक्ष्मी बुंदेल, रागिनी चतुर्वेदी, रश्मि हिंगोरानी, हितेशश्री देवी, मंजू बलई, दिशांत कनोजिया, मनीष सेठी, हेमंत जोधा, रेखा पींगोलिया, अब्दुल फरहान, बालमुकुंद टाक, सर्वेश पारीक, कैलाश कोमल, कुशाल कोमल, श्रवण टोनी, चदन सिंह, मनीष चौरसिया, अंकुर त्यागी, ईश्वर टहलयानी, दीपक यादव, नरेश सोनी, आलोक गुप्ता, नीरज यादव, अजय गुर्जर, मोइनुद्दीन खान, मनोज सोनी, निर्मल बेरवाल, भरत यादव, समसुद्दीन, शिवराज भडाना, मनोज कंजर, दिनेश के शर्मा, शैलेन्द्र अग्रवाल, विपिन बैसिल, राजकुमार तुलसानी, अरुणा कच्छावा, मोहम्मद खालिद, गिरीशा असरानी, पर्टिक टोनी, गंगाराम, मुबारक चीता, रवि शर्मा, राजेश बोयत, दयाशंकर, मुनव्वर खान, सुमित मित्तल, उमेश शर्मा, वाहिद खान, दीनदयाल पवार, पुष्पेंद्र ओझा, राजेश गोरा, रमेश सोलंकी, दिनेश शर्मा, मुकेश जैन, वीरेंद्र रावत, भगवान सिंह रावत, नितिन जैन, लोकेश चारण, रवि शर्मा, सुनील धानका सहित कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।