इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कोटरी के पास राजमार्ग में बुधवार को एक यात्री बस और ट्रक की भिडंत में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य आठ घायलों की मौत उपचार के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। यात्री वाहन दादू से हैदराबाद की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक शेहवान की ओर से रहा था। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और पुलिस को शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शवों को उनके परिजनों को सौंपने के लिए उचित कदम उठाने और राहत कार्य के बारे में समय-समय पर जानकारी देने का निर्देश दिया है।