Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आएगी : मोदी - Sabguru News
होम Headlines तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आएगी : मोदी

तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आएगी : मोदी

0
तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आएगी : मोदी

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20वें वार्षिक समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए मोदी का बेगमपेट हवाईअड्डे पर स्वागत किया गया। इस दौरान मोदी ने वहां एकत्र राज्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अब भाजपा की लहर देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य के लोग उनका सम्मान करते हैं और उनका प्यार तथा समर्थन उनकी ताकत है। वह राज्य के युवाओं के साथ-साथ राज्य के विकास के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।

मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर हमला करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन है। उन्होंने कहा कि जब विकास की शुरुआत होती है तब परिवारवाद की राजनीति समाप्त हो जाती है। भाजपा दक्षिणी राज्य तेलंगाना में ‘विकास’ चाहती है।

उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘परिवारवादी’ पार्टियों केवल अपने विकास के बारे में सोचती हैं। इन पार्टियों को गरीब लोगों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां अपने को सत्ता में बनाए रखने और लूटने पर ध्यान केन्द्रित रखती हैं।

उन्होंने कहा कि इन लोगों की विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है। भाजपा तेलंगाना को ‘प्रौद्योगिकी केंद्र’ के रूप में विकसित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम तेलंगाना को उच्च स्तर पर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कि परिवारवादी सत्ताधारियों को गरीबों की परवाह नहीं है। तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि अगर एक परिवार सत्ता में रहता है तो कितना भ्रष्ट हो सकता है।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना आंदोलन बलिदानों से भरा था। ये बलिदान इसलिए नहीं किए गए कि एक परिवार तेलंगाना के सपनों को कुचलता रहे। परिवारवाद केवल भारत की राजनीतिक समस्या नहीं है परिवारवाद और ऐसी पार्टियां लोकतंत्र और देश की युवाओं की सबसे बड़ी दुश्मन हैं।

उन्होंने कहा कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां सत्ता में आती हैं तो वे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा स्रोत बन जाती हैं। और उनका लक्ष्य सत्ता में बने रहना और लूटना होता है। उनका मानना है कि भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आएगी।

उन्होंने तेलंगाना के निर्माण के लिए बलिदान देने वाले हजारों लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा राज्य सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बना है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर चल रही है। हाल के महीनों में यह दूसरी बार है जब मोदी राज्य के दौरे पर आए हैं और राव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं की।