हनोई। वियतनाम में कांच से बना पुल को अपनी तरह का दुनिया का सबसे लंबा पुल होने की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।
यह पुल अप्रैल में बनकर तैयार हुआ था। इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन के गुआंगदोंग में निर्मित कांच के एक पुल के नाम पर दर्ज था, जिसकी लंबाई 1,726 फीट थी।
सीएनएन के मुताबिक कांच से तैयार किया गया यह पुल उत्तर-पश्चिमी वियतनाम में स्थित सन लॉ नामक प्रांत की पहाड़ियाें में है। यह पर्यटकों को एक मशहूर माउंटेन रिजॉर्ट से कनेक्ट करने के साथ ही खूबसूरत वादियों के नजारे के लिए भी जाना जा रहा है।
जमीन से लगभग 492 फीट की ऊंचाई पर बने इस पुल की लंबाई 2,073 फीट है। इस पुल पर एक साथ 450 लोग चल सकते हैं। इसकी क्षमता का आकलन करने के लिए हाल ही में इस पर से एक एक्सयूवी चलाई गई थी।