नई दिल्ली। कार विनिर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि कंपनी ने मई 2022 में कुल 1,61,413 वाहनों की बिक्री की है, कंपनी ने पिछले वर्ष मई महीने में 46,555 वाहन बेचे थे। कोविड महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित मई 2021 में कम आधार आर्थिक गतिविधियों में गिरावट को दर्शाता है।
मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि मई 2022 के बिक्री के आंकड़े मई 2021 के साथ तुलनात्मक नहीं हैं क्योंकि बीते वर्ष इसी माह में कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों के कारण कंपनी का परिचालन बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ था।
कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मई 2022 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,28,000 वाहन और ओईएम के तहत 6,222 वाहन बेचे। इस माह उसने 27,191 वाहनों का निर्यात किया।
मारुति सुजुकी ने छोटी गाड़ियों की श्रेणी में ऑल्टो और एस-प्रेसो की 17,408 इकाई बेची जिसकी संख्या इससे पिछले वित्त वर्ष के समान माह में 4,760 थी।
कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडल के इस साल मई में कुल 67,947 वाहन बेचे जबकि मई 2021 में इस क्षेणी के 20,343 वाहन बिके थे।
कंपनी ने मई 2022 में अरटिगा, एस-क्रोस, विटारा ब्रिजा और एक्सएल 6 जैसे यूटिलिटि वाहनों की 28,051 इकाई बेची जबकि उसने मई 2021 में 6,355 वाहन बेचे थे।
अधिकांश क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियां महामारी पूर्व स्तर पर पहुंच गई हैं, लेकिन ऑटो कंपनियों के सामने उत्पादन को प्रभावित करने वाले कंप्यूटर चिप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कमी जैसे मुद्दे हैं।
मारुति सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मुख्यतः घरेलू मॉडलों पर मामूली प्रभाव पड़ा। कंपनी ने इस दौरान इसे कम करने के लिए हर संभव उपाय किए।