Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bjp MP asks to press, 'where is inflation?' about question on inflation - Sabguru News
होम Latest news सांसद देवजी पटेल से पूछा ‘कब मिलेगी महंगाई से राहत’, बोले ‘महंगाई है कहां?’

सांसद देवजी पटेल से पूछा ‘कब मिलेगी महंगाई से राहत’, बोले ‘महंगाई है कहां?’

0
सांसद देवजी पटेल से पूछा ‘कब मिलेगी महंगाई से राहत’, बोले ‘महंगाई है कहां?’
सिरोही में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते सांसद देवजी पटेल।
सिरोही में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते सांसद देवजी पटेल।
सिरोही में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते सांसद देवजी पटेल।

सिरोही। सिरोही में कृषि मंत्री के बाद सांसद देवजी पटेल भी बोले कि महंगाई है कहां? मोदी सरकार के आठ साल पूर्ण होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद ने महंगाई से लोगों को कब तक राहत मिलने के सवाल के जवाब में ये कहा।

पटेल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के भाव जरूर बढ़े हैं। जिसे एक्साइज ड्यूटी कम करके केंद्र सरकार ने राहत दी है। उन्होंने आंकड़े बताए बिना है भी कहा कि भारत का एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट दोनों बढ़ा है।

वहीं वर्ल्ड इनईक्विलिटी रिपोर्ट 2022 के भारत में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ने के दावे के विपरीत दावा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की आय बढ़ रही है। किसानों की और मध्य वर्ग की आय बढ़ रही है। गेहूं और खाद्य तेल के बढ़ते दामों ओर वो तिलहन का उत्पादन बताने लगे।

किसानों की आय दोगुनी करने की संसदीय समिति की मार्च 2022 में प्रस्तुत रिपोर्ट में किसानों की आय में 3 साल में सिर्फ 27% की ही बढ़ोतरी होने के सवाल पर वो बोले कि वे खुद इस समिति के सदस्य हैं। इसकी रिपोर्ट को पढ़कर जवाब देंगे।

माउंट आबू को भारत माला योजना से जोड़कर रास्ते के दोहरीकरण के दावे पर उन्होंने कहा कि इस काम में फिजिबिलिटी की समस्या है जिसे शीघ्र दूर करके इसे करवाएंगे।

उन्होंने जिले में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्याएं और उनके पलायन की चेतावनी ओर उन्हें ट्रांजिट केम्प में सील कर देने के सवाल पर वो बोले कि गृहमंत्री अमित शाह इस पर त्वरित काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि माउंट आबू लिमबड़ी कोठी मामले में हमने उपखण्ड अधिकारी और कलेक्टर को ज्ञापन दिया था लेकिन, कोई करवाई नहीं की। उन्होंने दावा किया कि माउंट आबू का जोनल मास्टर प्लान भाजपा ने लागू करवाया।

उन्होंने जिले में सिरोही रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलवाने, मेडिकल कॉलेज, रेलवे अंडर ब्रिज, सड़कों के निर्माण समेत 8 साल में हुए कई कामों की सूची गिनवाई।

उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों के देने का वंचित रख रही है। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें काम करने में विश्वास रखने और प्रचार में नहीं रहने का सिखाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के कारण प्रशासन ने सरपंचों के साथ उनकी बैठक आयोजित नहीं की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत के शासन में प्रदेश और जिले में कानून व्यवस्था बदहाल हुई है। उन्होंने कहा कि माउंट आबू में मंत्रियों और अधिकारियों के अवैध निर्माण हो रहे हैं, लेकिन आम आदमी को राहत नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार चरम पर है, इसका जवाब जनता उन्हें आने वाले चुनावों में देगी।