नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए अब 13 जून को तलब किया है।
उन्हें इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए पहले आठ जून को बुलाया गया था लेकिन उन्होंने विदेश में होने का हवाला देकर ईडी से इसके लिए कोई नई तारीख देने का आग्रह किया था।
सूत्रों ने यहां बताया कि राहुल गांधी को इस मामले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया गया है और उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए अब 13 जून ईडी कार्यालय में बुलाया गया है।
इससे पहले ईडी ने इस प्रकरण की जांच के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आठ जून को और राहुल गांधी काे दो जून को बुलाया था।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी की ओर से ईडी को बताया गया कि वह दिल्ली में नहीं हैं, उसके बाद उन्हें नई तारीख पर बुलाने का समन जारी किया गया है।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित बताई गई है और इन दिनों वह क्वारंटीन में हैं।
कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित और विपक्षी दलों की आवाज दबाने की सरकार की योजना का हिस्सा बताया है लेकिन कहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी इससे डरने वाले नहीं हैं और जांच में शामिल होंगे।