नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से 2.85 करोड़ रुपए नगद, 1.80 किलोग्राम वजन के सोने के कुल 133 सिक्के और दस्तावेज तथा डिजिटल रिकॉर्ड बरामद होने की खबर को भ्रामक और निराधार करार दिया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जैन के घर से बड़ी मात्रा में नकदी और सोने की बरामदगी पर प्रसारित खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।
एक दस्तावेज जारी करते हुए भारद्वाज ने दावा किया कि तलाशी के दौरान केवल 2,79,200 रुपए नकद, एक डिजिटल डिवाइस और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए है, हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा इन्हें जब्त नहीं किया गया है।
ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने कहा कि ईडी की छापेमारी का जब्ती ज्ञापन सत्येंद्र जैन की पत्नी और पुत्री को सौंपा गया। ज्ञापन में इस बात का जिक्र है कि तलाशी के दौरान विभिन्न दस्तावेज, एक डिजिटल उपकरण और 2,79,200 रुपए की बरामदगी हुई है। इन्हें हालांकि, जब्त नहीं किया गया है।
आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने भी जैन के घर से भारी नकद और सोने की बरामदगी की खबर को झूठा बताया।