Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रयागराज के हालात काबू में, अब चलेगा ‘गुंडई की दुकानों’ पर बुल्डोजर : एडीजे प्रेम प्रकाश - Sabguru News
होम UP Allahabad प्रयागराज के हालात काबू में, अब चलेगा ‘गुंडई की दुकानों’ पर बुल्डोजर : एडीजे प्रेम प्रकाश

प्रयागराज के हालात काबू में, अब चलेगा ‘गुंडई की दुकानों’ पर बुल्डोजर : एडीजे प्रेम प्रकाश

0
प्रयागराज के हालात काबू में, अब चलेगा ‘गुंडई की दुकानों’ पर बुल्डोजर : एडीजे प्रेम प्रकाश

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को खुल्दाबाद इलाके में अटाला बाग की मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी और पथराव की घटना के पीछे पुलिस ने उपद्रवियों द्वारा बच्चों को ढाल बना कर हुए उपद्रव की मूल वजह बताई है।

प्रयागराज क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने कहा कि पुलिस को उपद्रवियों द्वारा बच्चों को ढाल बना कर अशांति फैलाने की खुफिया सूचना पहले मिली थी। इसके मद्देनजर अशांति की आशंका वाले इलाकों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर स्थानीय लोगों, धर्मगुरुओं और अन्य समूहों से बातचीत कर अमन चैन कायम करने की अपील की गई थी।

उन्होंने कहा कि आज जैसे ही जुमे की नमाज खत्म हुई, उसके बाद कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरु कर दी। पुलिस ने जब इन लोंगों को समझाना चाहा, तो पथराव शुरु कर दिया गया। जो लोग इस उपद्रव में शामिल थे, उन्हें पहचान कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन घरों और जगहों से पत्थर फेंके गये हैं उन स्थानों की वीडियोग्राफी कराई गई है और इसके आधार पर माकूल कार्रवाई की जाएगी।

प्रकाश ने कहा कि गुरुवार को प्रयागराज के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर बैठक की थी, जिसमें इन सभी लोगों ने भरोसा दिलाया था कि शांंति बनाए रखी जाएगी और कुछ नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यह सरासर वादाखिलाफी है। बच्चों और नौजवानों की आड़ में पत्थरबाजी की गई। इसकी वजह से पुलिस ने पूरे संयम के साथ कार्रवाई की, जिससे कि बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचे।

यह पूछे जाने पर कि इस वारदात के पीछे किसका हाथ हो सकता है, उन्होंने कहा कि इसके पीछे वामपंथी संगठनों का हाथ हो सकता है। प्रकाश ने कहा कि जो संगठन सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, उनके भी नाम इस उपद्रव में शामिल होने में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें आइसा, एआईएमआईएम और सपा के कुछ लोगों के भी नाम सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि कल हमने कुछ लोगों को निजी मुचलके पर पाबंद किया था, लेकिन उन्होंने मुचलके का उल्लंघन किया है। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रकाश ने कहा कि शुक्रवार की घटना के जरिये इलाके में अशांति फैलाने वालों की पहचान कर इनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह घटना बड़ी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में बहुत से लोगों ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर दुकानें आदि बनाई हैं।

प्रकाश ने कहा कि नूरुल्ला रोड पर काफी बड़े पैमाने पर अवैध कब्जों की सफाई कर दी गई थी। अब इस इलाके में (अटाला बाग) भी अब बुल्डोजर चला कर अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में अवैध कब्जों की आड़ में गुंडई की दुकानें चलाई जा रही थीं, जिन्हें अब बहुत सख्ती के साथ बुल्डोलर से साफ कर दिया जाएगा।