सबगुरु न्यूज-सिरोही। गहलोत सरकार द्वारा हाशिये में डाल दी गई काँग्रेस को पुनर्जीवित करने का काम किया जाएगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर में आयोजित नव संकल्प चिंतन शिविर में लिये गये फैसलो को क्रियान्वयन करने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ को इनकी जानकारी देने के लिए मंगलवार 14 जून को जिला मुख्यालय पर स्थित स्वामीनारायण मंदिर के हाल में एक दिवसीय नव संकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम की अध्यक्षता में होगा ।
कांग्रेस जिला संगठन महासचिव जैसाराम मेघवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में उदयपुर में हुए बड़े फैसलों को जमीन पर उतारने के लिए प्रदेश संगठन के लोग कार्यकर्ताओ से संवाद करेगें मेघवाल ने बताया कि जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यशाला में पार्टी की रीति-नीति, कल्चर, विचार और देश की आजादी में कांग्रेस के नेताओं का क्या योगदान रहा है। साथ ही आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में कांग्रेस की सरकारों का क्या योगदान रहा है, उन तमाम विषयों की जानकारी दी जाएगी।
मेघवाल ने बताया कि कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से किस प्रकार विपक्ष से मुकाबला करना है उसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा मेघवाल ने बताया कि आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर ज़िला स्तर पर 9 अगस्त से 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का आयोजन हो, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के लक्ष्यों व त्याग तथा बलिदान की भावना प्रदर्शित हो इसकी रूपरेखा भी तय की जाएगी।
मेघवाल ने बताया इस कार्यशाला में राजनीतिक, सांगठनिक, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, देश, प्रदेश में खाली गम्भीर चिंतन किया जाएगा। साथ ही सभी राजनीतिक मुद्दों पर भी विचार विमर्श होगा। कांग्रेस पार्टी के लिए यह नव संकल्प शिविर बहुत ही महत्वपूर्ण है इस शिविर में जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी,ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला परिषद ,पंचायत समिति सदस्य,नगर पालिका के पार्षद,एवं जनप्रतिनिधि भाग लेगे । मेघवाल ने बताया कि दिन भर चलने वाली इस कार्यशाला के लिए सुबह 7 बजे से कार्यकर्ताओ के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रीया प्रारम्भ होगी तथा 9 बजे कार्यशाला का सत्र शुरू किया जाएगा।