अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर युवाओं ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ आज सुबह जाम लगा दिया और तोड़फोड़ कर उपद्रव किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहरोड़ एवं आसपास के गांवों के युवा बहरोड़ पहुंच गए और अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने लगे और अवरोधक लगाकर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इससे मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और राजमार्ग पर तोड़फोड़ एवं आगजनी कर उपद्रव किया। इस दौरान निजी बसों के शीशे तोड़ दिए गए।
बहरोड में युवाओं ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर सीट पर आग भी लगा थी लेकिन समय रहते दुकानदारों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रव कर रहे युवाओं को खदेड़ा।
बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने राजमार्ग को जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव भी किया। इसके बाद पुलिस ने युवाओं की भीड़ को मौके से खदेड़ दिया।
इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन युवाओं को हिरासत में भी लिया। उपद्रव कर रहे युवाओं में अधिकतर ने मुंह पर सफेद कपड़ा एवं रुमाल बांध रखा था। राजमार्ग पर यातायात सुचारु करने के लिए पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर बुलाया गया। इससे पहले राजमार्ग पर जाम के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
इसके अलावा अलवर जिले के ही इसी राजमार्ग पर स्थित शाहजहांपुर के दो सौ फुट रोड पर युवाओं की भीड़ जमा हो गई। बहरोड़ पुलिस वृत्ताधिकारी महावीर सिंह शेखावत मार्ग पर लगातार गस्त कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसके बाद अलवर रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है।