पटना। निजी विमानन सेवा कंपनी स्पाइस जेट के पटना से दिल्ली जाने वाले एसजी-725 विमान के एक इंजन में आज दोपहर बारह बजे उड़ान भरने के साथ ही आग लग गई लेकिन पायलट की सझबूझ से फ्लाइट की जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
सूत्रों ने रविवार को बताया कि स्पाइस जेट के एसजी-725 विमान के एक इंजन में जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के साथ ही आग लग गई। फुलवारी शरीफ इलाके में लोगों ने उड़ते विमान से धुआं उठता देखा और इसकी सूचना पटना के जिलाधिकारी को दी। इसकी जानकारी हवाईअड्डा प्रशासन को दी गई।
इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कराई गई। विमान में 185 यात्री सवार थे। विमान के लैंड करने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।