हिसार। हरियाणा केे फतेहाबाद में होमगार्ड के एक जवान के खिलाफ कोरोना काल में एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि 2020 में कोरोना काल के दौरान उनकी गली में एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया था, जिसके बाद गली से आवागमन बंद कर पूरे क्षेत्र को सील किया गया था। होमगार्ड का जवान बलजीत की ड्यूटी उनकी गली में थी।
पीड़िता के अनुसार उसी दौरान उन्हें एक दिन बुखार आया औैर होमगार्ड ने उन्हें कहा कि यह कोरोना के लक्षण हैं और दवा लेनी पड़ेगी। शिकायत के अनुसार बलजीत ने उन्हें जो दवा लाकर दी वह लेने के बाद वह बेसुध हो गईं और बलजीत ने उनके साथ जबरदस्ती की।
आरोप है कि होमगार्ड ने पीड़िता की वीडियो भी बना ली और बाद में वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उन्हें बार-बार परेशान किया। ब्लैकमेल कर होमगार्ड जवान ने पीड़िता से ढाई लाख लाख रुपए भी ले लिए। पीड़िता के अनुसार वह अब भी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था जिसके बाद वह पुलिस में शिकायत करने पर मजबूर हो गईं।
महिला थाना प्रभारी अरुणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी होमगार्ड बलजीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
महोबा में 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप, 4 संदिग्धों की तलाश