पुष्कर। सेवा भारती समिति अजमेर की ओर से रविवार को आयोजित तृतीय सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन वैष्णव धर्मशाला पुष्कर मैं संपन्न हुआ।
सम्मेलन में सर्व समाज के 7 जोड़ों का विवाह हुआ। सेवा भारती समिति अजमेर ने वर्ष 2018 में 34 जोड़ों व 2019 में 11 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया था। वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना महामारी के कारण यह सम्मेलन आयोजित नहीं किया जा सका।
सुबह विनायक स्थापना की गई। भटबाय गणेश मंदिर से गाजे बाजे के साथ सभी दूल्होँ की बारात गाजे बाजे के साथ रवाना होकर विवाह स्थल पहुंची। सुबह 10 बजे सामूहिक तोरण की रस्म हुई।
मंचीय कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे से शुरू किया गया, जिसमें सेवा भारती समिति राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी, चित्तौड प्रांत संगठन मंत्री गोविंद, क्षेत्रीय सामाजिक समरसता प्रमुख तुलसी नारायण, सेवा भारती समिति, राजस्थान के क्षेत्रीय मंत्री राधेश्याम शर्मा, अजमेर विभाग अध्यक्ष रामचरण बंसल, चित्तौड़ प्रांत मंत्री मोहनलाल खंडेलवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संत महामंडलेश्वर दिव्य मोरारी बापू गनाहेड़ा धाम, संत पाठक जी महाराज चित्रकूट धाम पुष्कर व संत नंदराम शरण महाराज रामसखा आश्रम पुष्कर का भी आशीर्वाद मिला।
प्रांत संगठन मंत्री गोविंद ने अपने उद्बोधन में बताया कि सेवा भारती द्वारा देशभर में अपने विभिन्न आयामों के माध्यम से सवा लाख से भी ज्यादा सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिजूलखर्ची रोकने व इस महंगाई के जमाने में गरीब व कमजोर वर्ग के परिवारों को सर्वजातीय विवाह के माध्यम से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का संबल मिलता है, जिस कारण कम खर्च में युवक युवतियों का विवाह संपन्न हो जाता है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू समाज द्वारा भी मुक्त हस्त से सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलन के माध्यम से सेवा भारती समिति द्वारा अब तक 2500 से भी ज्यादा जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है।
उद्बोधन के बाद वरमाला की रस्म संपन्न की गई, जिसमें पंडित शंकरलाल दाधीच के सानिध्य में सभी वर-वधू के फेरों की रस्म संपन्न की गई। पधारे हुए अतिथि, मेहमान व परिवार जनों को भोजन प्रसादी कराई गई।
विवाह सम्मलेन में करीब 500 से अधिक लोगों की भागीदारी रही। फेरों के पश्चात वर वधू को आशीर्वाद के रूप में समाज व दानदाताओं से प्राप्त घर गृहस्थी के दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री व उपहार प्रदान किए गए। दोपहर 3 बजे दूल्हा दुल्हन को विदाई दी गई।
सम्मेलन में सेवा भारती समिति अजमेर के सभी कार्यकर्ताओं व पुष्कर के सेवाभागी गणमान्यजनों का सहयोग रहा। महिला मंडल की तरफ से रजनी बघेल, बबली कंवर व सीमा पाराशर का योगदान सराहनीय रहा। मंच संचालन विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा ने किया।
लायंस क्लब अजमेर आस्था ने किया सहयोग
लायंस क्लब अजमेर आस्था की ओर से समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी व लायन मधु पाटनी ने पुष्कर में आयोजित श्री राम जानकी सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में सभी सात जोड़ों के लिए छत के पंखे, स्टील की पानी की बड़ी कोठी भेंट की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर, लायन कमल बाफना, लायन विनय लोढ़ा व मुकेश ठाडा आदि मौजूद रहे।