नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) के निदेशक दिनकर गुप्ता ने सोमवार को यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें उदयपुर हत्या मामले की जांच में प्रगति से अवगत कराया। गुप्ता अपराह्न चार बजे के करीब शाह से मिलने के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे।
बाद में जब मीडिया ने उनसे कुछ सवाल पूछने चाहे तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की जांच चल रही है और इस तरह के मामलों के बारे में जांच एजेन्सी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कह सकती।
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह अमरावती और उदयपुर की घटना के बीच कुछ संबंध देखते हैं तो उन्होंने इस सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि अभी जांच चल रही है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उदयपुर में एक दर्जी की निर्मम हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। मंत्रालय ने एजेन्सी से इस घटना का संबंध किसी संगठन से या इसका अंतरराष्ट्रीय लिंक होने की जांच करने को भी कहा है।