श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पदमपुर थाना क्षेत्र में रत्तेवाला गांव की आबादी से लगभग एक किमी दूर मृत पशुओं को डाले जाने वाली जगह हड्डारोड़ी के पास आज एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
ग्राम पंचायत रत्तेवाला की सरपंच के पति द्वारा सूचना दिए जाने पर पदमपुर थाना प्रभारी रामकेश मीणा, श्रीकरणपुर के डीएसपी सुरेंद्रसिंह राठौड़ तथा रायसिंहनगर सैक्टर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीएल मीणा कुछ ही देर में घटनास्थल पर आ गए।
थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि 32-33 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मोटी चद्दर (रजाई) में बंधा हुआ था। उसका चेहरा किसी केमिकल संभवत तेजाब से झुलसाया हुआ है ताकि पहचान नहीं हो सके।
घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए जिला मुख्यालय से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), संदिग्ध हत्यारों के पद चिन्ह उठाने के लिए एमओबी तथा हत्यारों का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।
इन टीमों द्वारा मौके की कारवाई के पश्चात शव को पदमपुर के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने पंजाब और हरियाणा के समीपवर्ती जिलों की पुलिस को भी यह शव मिलने की सूचना दी गई है ताकि मृतका की शिनाख्त हो सके।