उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उत्पन्न तनाव के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाये गये कर्फ्यू में शनिवार को 19 घंटे की ढील दी गई।
शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर धानमंडी, घण्टाघर, अम्बामाता, हाथीपोल, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सवीना में आज सुबह चार बजे से रात्रि नौ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।
कर्फ्यू के बाद शहर में स्थिति सामान्य होती जा रहा है। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में सभी बाजार खुल गये है और जनजीवन सामान्य है।
इस बीच ईद उल अजहा को लेकर शुक्रवार को जिला स्तरीय सीएलजी की बैठक आयोजित कर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने दोनों समाज के प्रबुद्धजनों से शांति की अपील की।
बैठक में सीएलजी सदस्यों के साथ आने वाले समय में आयोजित होने वाले विभिन्न त्यौहारों और पर्वों पर कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई एवं सुझाव लिए गए। संभागीय आयुक्त ने बताया कि गत दो दिनों से निरंतर प्रशासन द्वारा आमजन से शांति व्यवस्था के मद्देनजर संवाद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि गत 28 जून को उदयपुर शहर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में धारदार हथियारों से कन्हैयालाल की हत्या कर देने के बाद उत्पन्न हालात के मद्देेनजर उस दिन रात आठ बजे से आगामी आदेश तक शहर के इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।