Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ब्रिटेन : प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं ऋषि सुनक - Sabguru News
होम World Europe/America ब्रिटेन : प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं ऋषि सुनक

ब्रिटेन : प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं ऋषि सुनक

0
ब्रिटेन : प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं ऋषि सुनक

लंदन। ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की सरकार से चांसलर के पद से इस्तीफा देने वाले ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट में उनका स्थान लेने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। अन्य दावेदारों में पूर्व स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद के जल्द ही दौड़ में शामिल होने की उम्मीद है।

चुनाव के कार्यक्रमों और प्रक्रिया की घोषणा सोमवार को की जानी है। जिसमें लगभग दस उम्मीदवारों के शुरू में मैदान में होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को पार्टी के सांसदों द्वारा कई दौर के मतदान से गुजरना होगा, जिनमें से कम वोट प्राप्त करने हट जाएंगे और अन्त में दो उम्मीदवार बचेंगे।

दोनों उम्मीदवारों पर अंतिम वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से पार्टी के लगभग दो लाख सदस्यों द्वारा डाला जाएगा। इसमें जीतने वाला पार्टी का अगला नेता और प्रधानमंत्री होगा, जो जॉनसन की जगह लेगा। चुनाव पूरा होने तक जॉनसन कार्यवाहक के रुप में काम कर रहे हैं।

सुनक ने एक वीडियो जारी कर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की, जबकि अब तक उनके साथ मैदान में शामिल होने वालों में सुएला ब्रेवरमैन, टॉम तुगेंदत और केमी बडेनोच हैं। उम्मीद है कि जाविद, नादिम जाहावी, पेनी मोर्डौंट और रहमान चिश्ती जल्द ही सूची में शामिल होंगे।

ब्रिटिश राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार है कि जातीय अल्पसंख्यक समुदायों से शीर्ष पद के लिए इतने सारे उम्मीदवार हैं। सनक ने 2015 में हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रवेश किया और तब से तेजी से ऊपर उठे, सट्टेबाजों के पसंदीदा हैं। कई प्रमुख सांसदों ने सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन किया है।

‘रेडी फॉर ऋषि’ शीर्षक वाले वीडियो में सुनक ने अपनी भारतीय विरासत और अपनी दादी और माता-पिता के जीवन के सफर को याद किया। कोविड -19 महामारी की कठिन अवधि के दौरान चांसलर के रूप में उनके अनुभव के अलावा, उनकी बैक-स्टोरी सही बॉक्स पर टिक करने की उम्मीद है।