भुवनेश्वर। ओड़िशा में आव्रजन कार्यालय ने भारत में अवैध ऋण एप चलाने वाले चीन के नागरिक लियू यी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस भुवनेश्वर की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के आग्रह पर जारी किया गया है। इस मामले में लियू यू के खिलाफ मुख्य आरोपी के तौर पर इस साल जनवरी में मामला दर्ज किया गया था। यह चीनी नागरिक भारत में कई अवैध डिजिटल ऋण ऐप चलाता था जैसे -कोको लोन, जोजो लोन, गोल्डन लाइटनिंग लोन तथा कुछ अन्य।
ईओडब्ल्यू को संदेह था कि इन ऐप्स के माध्यम से देश भर में लाखों लोगों विशेष कर निम्न मध्यम वर्ग के लोग ठगे गए जिन्हें कोरोना के समय में पैसों की आवश्यकता थी। लियू ली ने भारत में अपना अवैध कारोबार 2019 में बेंगलूरु से शुरु किया था। उसकी कंपनी चीन के हांग्जो में जियानबिंग टेक्नोलॉजी थी।
ईओडब्ल्यू चीन के मास्टरमाइंड के पांच आरोपी साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है और विभिन्न राज्य पुलिस के संपर्क में है तथा मुंबई, बैंगलूरु तथा दिल्ली में छापा भी मारा था। अब तक 6.57 करोड़ रुपए से अधिक को जब्त किए जा चुके हैं।ईओडब्ल्यू ने लोगों से अपील की है कि वह इंटरनेट पर अनाधिकारिक लॉन एप्पस से ऋण नही लें।