अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह कमेटी के सदर सैयद शाहिद हुसैन रिजवी ने कहा है कि किसी एक की वजह से दरगाह शरीफ पर कोई बात कहना गलत है। कोई चिश्ती लिखे और दिखाई नहीं दे ऐसे को तवज्जो भी नहीं दी जानी चाहिए।
अजमेर में भड़काऊ भाषण और गलत बयान पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा। दरगाह से जुड़ी अंजुमनों एवं सभी पक्षों से बातचीत में यह तय कर लिया गया है कि किसी भी खादिम द्वारा कोई भी विवादास्पद बयान नहीं दिया जाएगा। यदि वो ऐसा करता है तो उसकी सदस्यता पर भी विचार होगा।
रिजवी आज अजमेर जिला प्रशासन से मिनी उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत करने कलेक्ट्रेट आए जहां उन्होंने जिला कलेक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट से मुलाकात कर 31 जुलाई से शुरू होने जा रहे मिनी उर्स (मोहर्रम) के मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा की।
उन्होंने बताया कि मिनी उर्स में पूरे देश से अकीदतमंद अजमेर शरीफ आते हैं। ऐसे में ख्वाजा गरीब नवाज का शांति का संदेश देश विदेश में जाए इसके लिए चौतरफा व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण जरुरी है। प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं के लिए आश्वाश्त किया है। रिजवी के साथ नायब सदर मुन्नवर खान तथा वरिष्ठ सदस्य सैयद बाबर अशरफ भी मौजूद रहे।