जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और रविवार को 222 नए मामले सामने आने से इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर करीब साढ़े तेरह सौ पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक 51 मामले जोधपुर में सामने आए जबकि जयपुर में 43, बीकानेर में 28, अजमेर एवं सीकर में 15-15, अलवर एवं उदयपुर में 13-13, भीलवाड़ा में 12, जालोर में 9, नागौर में पांच, चित्तौड़गढ़ एवं डूंगरपुर में चार-चार, चूरु एवं राजसमंद में तीन-तीन तथा बारां, बाड़मेर, भरतपुर, एवं झालावाड़ जिले में एक-एक नया मामला सामने आया जबकि 15 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 90 हजार 967 हो गई। प्रदेश में 137 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 80 हजार 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
नए मामलों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1343 हो गई। इनमें सर्वाधिक 406 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि जोधपुर में 271, बीकानेर में 173, अजमेर में 93, उदयपुर में 74, सिरोही में 64, अलवर में 47 एवं भीलवाड़ा में 50 तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि पांच जिलों में एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9572 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक दो करोड़ 96 हजार 817 नमूने लिए गए हैं।