लंदन। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे ऋषि सुनक ने अपने भारतीय सास-ससुर, इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की तारीफ की है।
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री से जब रविवार को कंजर्वेटिव नेतृत्व की बहस के दौरान उनकी पत्नी अक्षता के परिवार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके सास-ससुर ने जो मुकाम हासिल किया है उस पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के परिवार की कहानी सभी के लिए प्रेरणादायक है।
सुनक कहा कि मेरे ससुर के पास कोई संपत्ति नहीं थी, बस एक सपना था और कुछ सौ पाउंड थे जो मेरी सास की बचत से उन्हें मिले। उसी बचत के साथ उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े, सबसे सम्मानित और सफल कंपनियों में से एक का निर्माण किया, जिसने ब्रिटेन में हजारों लोगों को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कहानी उनकी पार्टी के मूल्यों को दर्शाती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस सप्ताह सांसदों मतदान राउंड खत्म होने के बाद सनक अंतिम दो जगह बनाने की स्थिति में है, जिसके बाद लगभग 160,000 पार्टी सदस्य डाक मतपत्र में विजेता का चयन करेंगे।