कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हावड़ा के औद्योगिक घुसूरी इलाके में देसी शराब पीने से बुधवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि मंगलवार रात को घुसरी इलाके में जहरीली देसी शराब का सेवन करने से सात लोगों की मौत होने के साथ-साथ 19 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों के परिवार का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर बनी जहरीली शराब का सेवन करने से उनके परिजनों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों ने कल रात मालीपंचघरा पुलिस थाना इलाके में एक रेलवे स्टेशन के निकट से ‘चोलाई’ देसी शराब का सेवन किया था। पुलिस ने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
इस बीच, जहरीली शराब के सेवन से मौत की खबर फैलने के बाद गुस्साई भीड़ ने आज तड़के इलाके के देसी शराब बनाने वाली जगह में जमकर तोड़फोड की है। हावड़ा पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।