अजमेर। राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में स्थित हजरत बाबा फरीद का चिल्ला मोहर्रम की चार तारीख को खोला जाएगा।
अजमेर दरगाह कमेटी के अनुसार साल में एक बार मोहर्रम (मिनी उर्स) के मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित हजरत बाबा फरीद गंज शक्कर का चिल्ला तड़के चार बजे आम जायरीनों के लिए खोला जाएगा ताकि वे चिल्ले की जियारत कर सकें। चिल्ला तीन दिन खुला रहेगा।
उल्लेखनीय है कि बाबा फरीद की दरगाह पाकिस्तान के पाक पट्टन में है जहां इन्हीं दिनों में उनका उर्स भरा जाता है। बाबा फरीद के अजमेर सहित हिंदुस्तान में भी बड़ी संख्या में अनुयायी है और यहां साल में एक बार खुले चिल्ले पर जियारत कर वे अमन चैन, खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना करते हैं।