शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर एक चिकित्सक पुत्र को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 11 लाख रुपए से अधिक की वसूली के मामले में नर्स और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस सिलसिले में कल शाम ही कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर नर्स रितु और उसके साथी शिशुपाल को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आदित्य बंसल नाम के युवक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि यहां एक नर्सिंग होम के चिकित्सक के पुत्र और नर्सिंग होम में काम करने वाली एक नर्स से जुड़ा मामला है। नर्स ने अपने एक साथी के साथ कथित तौर पर चिकित्सक पुत्र को दुष्कर्म के मामले में फसाने की धमकी देकर 11 लाख रुपए से अधिक की वसूली कर ली।
शिकायत में चिकित्सक-पुत्र ने कहा है कि उसके पिता के नर्सिंग होम में रितु नाम की नर्स काम करती थी और वह नर्सिंग होम के मेडिकल स्टोर पर कभी-कभी बैठने जाता था, जिससे उसका नर्स से परिचय हुआ। आरोपी नर्स ने उसे प्यार के जाल में फंसाया, जब पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने नर्स को नौकरी से निकाल दिया।
इसके बाद उसने चिकित्सक के पुत्र के माध्यम से वापस नौकरी पर रखने का दबाव बनाया और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। इसके चलते उसने चिकित्सक के पुत्र से 11 लाख रुपए से अधिक की वसूली भी कर ली। कुछ दिन बाद उसने नौकरी पर वापस रखने, प्लॉट और 10 लाख रुपए की और डिमांड कर दी।
ब्लैकमेलिंग से परेशान डॉक्टर और उनके बेटे ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नर्स और उसका साथ देने वाले आरोपी को पकड़कर 5 लाख का चेक व 4 लाख रुपए बरामद कर लिया। सूत्रों ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।