अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा दिल्ली मण्डल के दिल्ली-रेवाडी रेलखण्ड पर पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवायें रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीड्यूल/रेगुलेट की जा रही है :-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी सं.12065, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक
17.12.22, 19.12.22, 20.12.22 व 21.12.22 को रद्द
2.गाडी सं. 12066 दिल्ली सराय-अजमेर
दिनांक 17.12.22, 19.12.22, 20.12.22 व 21.12.22 को रद्द
3.गाडी सं. 15715, किशनगंज-अजमेर
दिनांक 16.12.22, 18.12.22 व 20.12.22 को रद्द
4.गाडी सं. 15716, अजमेर-किशनगंज
दिनांक 19.12.22, 20.12.22 व 22.12.22 को रद्द
5.गाडी सं. 19337, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.12.22 को रद्द
6. गाडी सं. 19338, दिल्ली सराय-इंदौर दिनांक 19.12.22 को रद्द
7.गाडी सं. 20473 दिल्ली सराय-उदयपुर 17.12.22 से 21.12.22 को रद्द
8.गाडी सं. 20474 उदयपुर-दिल्ली सराय दिनांक 16.12.22 से 20.12.22 को रद्द
9. गाडी सं. 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनाँंक 17.12.22 को रद्द
10. गाडी सं. 20938 दिल्ली सराय-पोरबंदर दिनांक 19.12.222 को रद्द
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी सं. 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिला रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय के बजाय रेवाडी-भिवानी-रोहतक-नई दिल्ली दिनांक 16.12.22 को
2.गाडी सं. 12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला, मार्ग रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बजाय अलवर-मथुरा-पलवल-नई दिल्ली-दिल्ली सराय दिनांक 20.12.22 को
3.गाडी सं.14311, बरेली-भुज अपने मार्ग दिल्ली सराय-पटेल नगर-दिल्ली कैंट के बजाय गाजियाबाद-निज्जामुद्दीन-पलवल-मथुरा- अलवर दिनांक 20.12.22 को
4.गाडी सं. 14312, भुज-बरेली अपने मार्ग रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय के बजाय अलवर-मथुरा-पलवल- निज्जामुद्दीन- गाजियाबाद दिनांक 20.12.22 को
5.गाडी सं. 14321, बरेली-भुज अपने मार्ग दिल्ली सराय-पटेल नगर-दिल्ली कैंट के बजाय गाजियाबाद-निज्जामुद्दीन-पलवल-मथुरा- अलवर, दिनांक 21.12.22 को
6.गाडी सं. 14322 भुज-बरेली अपने मार्ग रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय के बजाय
अलवर-मथुरा-पलवल-निज्जामुद्दीन- गाजियाबाद, दिनांक 19.12.22 को
7.गाडी सं. 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर अपने मार्ग दिल्ली सराय-पटेल नगर-दिल्ली केंट के बजाय दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाडी दिनांक 19.12.22 को
8.गाडी सं. 19565, ओखा-देहरादून अपने मार्ग रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बजाय अलवर-मथुरा-पलवल- गाजियाबाद दिनाँक 16.12.22 को
9.गाडी सं.19601,उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी अपने मार्ग रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय के बजाय रेवाडी-भिवानी-रोहतक-दिल्ली दिनांक 17.12.22 को
10.गाडी सं. 19602, न्यूजलपाईगुडी -उदयपुर अपने मार्ग दिल्ली सराय-पटेल नगर-दिल्ली केंट के बजाय गाजियाबाद-निज्जामुद्दीन- पलवल-मथुरा-अलवर होते हुए दिनांक 19.12.22 को
11.गाडी सं. 2245, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ अपने मार्ग दिल्ली कैंट-पटेल नगर-आर्दा नगर दिल्ली के बजाय रेवाडी-भिवानी-रोहतक-पानीपत होते हुए दिनांक 12.12.22, 15.12.22 व 19.12.22 को
12.गाडी सं. 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस अपने मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-पटेन नगर-दिल्ली कैंट के बजाय पानीपत-रोहतक-भिवानी-रेवाडी होते हुए दिनांक 11.12.22, 14.12.22, 18.12.22 व 21.12.22 को
रीशेड्यूल रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक्सप्रेस दिनांक 18.12.22 को बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
2. गाडी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 20.12.22 को दिल्ली स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी।
3. गाडी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 21.12.22 को दिल्ली स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी।
4. गाडी संख्या 14312, भुज- बरेली एक्सप्रेस दिनांक 16.12.22 को भुज स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
5. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस दिनांक 19.12.22 को बरेली स्टेन से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 10 मिनट देरी से रवाना होगी।
6. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस दिनांक 17.12.22 को भुज स्टेन से अपने निर्धारित समय से 55 मिनट देरी से रवाना होगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस जो दिनांक 04.12.22 व 05.12.22 को भुज से रवाना होगी वह रेवाडी-दिल्ली कैंट स्टेशनों के मध्य 01 घण्टे 30 मिनट रेगुलेट होगी।
2. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस जो दिनांक 18.12.22 को भुज से रवाना होगी वह उत्तर रेलवे पर 30 मिनट रेगुलेट होगी।
3. गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस जो दिनांक 18.12.22 को मुजफ्फरपुर से रवाना होगी वह मुरादाबाद-गाजियाबाद स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 10 मिनट रेगुलेट होगी।