नसीराबाद/बाघसूरी। सावन मास में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पुष्कर सरोवर का पवित्र पवित्र जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का बाघसुरी समेत मार्ग में पडने वाले गांवों में रविवार को स्वागत सत्कार किया गया।
समाजसेवी गुरुदयाल गुर्जर डूमाडा, सांवरलाल गुर्जर, गोरधनलाल गुर्जर, बनवारी लाल प्रजापत के सान्निध्य में शिवभक्तों ने ग्राम रामपुरा, नाहरपुरा, संथालिया आदि गांवों के कांवड़ियों का स्वागत किया तथा उन्हें जलपान कराया। कई जगह फलाहार बांटे।
ज्ञान चंद वैष्णव ने बताया कि रविवार देर शाम को ग्राम अजबाकाबाडियां व बाघसूरी सरहद पर समाजसेवी गुर्जर ने सैकड़ों कांवड़ियों को विश्राम के लिए ठहराव पर जलपान कराकर उनकी आवभगत की।
इसी तरह कांवडियों के काफिले का बाघसुरी गांव के बाहर स्थित श्रीबालाजी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर ठहराव हुआ। उनके लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई।