Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा में बिजली का तार टूटने से बाप-बेटी की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा में बिजली का तार टूटने से बाप-बेटी की मौत

भीलवाड़ा में बिजली का तार टूटने से बाप-बेटी की मौत

0
भीलवाड़ा में बिजली का तार टूटने से बाप-बेटी की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आज बिजली का तार टूट जाने से एक व्यक्ति एवं उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई।

पुलिस हैडकांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि गलवा निवासी जगदीश (22) को रविवार शाम को बाहर जाना था। उसकी चार बजे की बस से टिकिट था। इसके चलते वह मां से मिलने गांव के पास ही खेत पर गया। जहां खेत पर उसके पिता नारायण भी थे। जगदीश की गोद में उसकी तीन साल की बेटी किरण भी थी।

इनके खेत पर पहुंचने के दौरान ही किसी जानवर के तारों पर बैठने पर आपस टकराने से एक तार टूटकर जगदीश एवं उसकी बेटी पर गिरा। करंट से बाप-बेटी के साथ ही नारायण गुर्जर भी झुलस गया। तीनों को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया लेकिन जगदीश एवं उसकी बेटी किरण ने दम तोड़ दिया जबकि नारायण को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

उधर, इस घटना से गलवा में शोक छा गया। करंट से पिता-पुत्री की मौत की खबर सुनकर भाजपा नेता रुपलाल जाट सहित कार्यकर्ता गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंच गए। जहां भाजपाइयों ने इस बड़ी घटना के बावजूद किसी प्रशासनिक अधिकारी व बिजली निगम अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई तथा प्रदर्शन करते हुए मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की।

इसे देखते हुए एएसपी सहाड़ा गोवर्धन लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और समझाइश की। बाद में बिजली निगम अधिकारी भी आ गए। इन अधिकारियेां के समझाने के बाद मामला शांत हो गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

नदी में डूबने से दो भाईयों की मौत

भीलवाड़ा जिले के आसींद में कब्रिस्तान के नजदीक खारी नदी में नहाने गये आज दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणराम भाकर ने बताया कि नेगडिय़ा रोड़ आसींद निवासी चालक जाबिर हुसैन बेग के दो बेटे रिहान 11 व जिशान 14 साल रविवार सुबह छुट्टी के चलते नहाने के लिए खारी नदी गए। कब्रिस्तान के पास स्थित नदी में नहाने के दोरान दोनों भाई डूब गए।

इसकी भनक लगने पर परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मासूमों को लोगों की मदद से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी आसींद भिजवा दिया। जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया।