अहमदाबाद। गुजराती सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर राज्य के सभी शिवालयों में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड़ पड़ी और ओम नमः शिवाय के नाद से शिवालय गूंज उठे जिससे वातावरण शिवमय हो गया।
गिर सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में समुद्र के किनारे स्थित सोमनाथ मंदिर में आज तड़के चार बजे से ही भक्तों की लाइन लग गई। सोमनाथ महादेव को आलौकिक प्रात: श्रृंगार करने के बाद महापूजन किया गया। उसके बाद सोमनाथ महादेव की पालकी शोभायात्रा निकली।
इस अवसर पर हजारों लोगों ने महाआरती तथा सोमेश्वर महादेव के अभिषेक और विशेष पूजा की। महादेव के दर्शन करके श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से इस प्रथम शिवलिंग का मनोहारी श्रृंगार भी किया गया। मंदिर में भजन, कीर्तन तथा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
प्रदेश के कच्छ, राजकोट, अंबाजी, महेसाणा, सूरत, जामनगर, पाटन, वडोदरा समेत सभी स्थानों पर शिवालयों में आज भारी भीड़ देखी गई। अहमदाबाद में नाराणपुरा के कामेश्वर महादेव मंदिर, घाटलोडिया के नीलकंठ मंदिर, साबरमती के श्रीओमकारेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी सभी शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक और पूजन किया और भगवान शिव के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े। उल्लेखनीय है कि गुजरात में सावन की शुरुआत 28 जुलाई हरियाली अमावस्या से हुई है।